डीएम ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, नये बच्चों के नामांकन का दिया निर्देश
अनुसूचित जाति कोटि की छात्राओं को प्राथमिकता दिया जायेगा
पुरैनी
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी ने रविवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्डन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार मधेपुरा के डीएम अभिषेक रंजन रविवार को अचानक ही पुरैनी मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच गये.डीएम के औचक निरीक्षण के क्रम में नामांकित एक सौ में से लगभग 80 छात्रा मौजूद थे. डीएम ने वार्डन श्वेता भारती को दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जो भी छात्र काफी लंबे समय से छुट्टी लेकर अपने घर में ही हैं और विद्यालय नहीं आ रहे हैं तो उनके अभिभावकों से संपर्क करके उनका नामांकन रद्द कर नये सिरे से नये बच्चों का नामांकन करवायें. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य जांच, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, बच्चों से शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम पंकज कुमार घोष, डीसीएलआर कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार, वार्डन श्वेता भारती व अन्य मौजूद रहे.
-कस्तूरबा में 34 सीट पर होगा नामांकन-
नये सत्र में नामांकन हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रिक्त 34 सीटों पर नामांकन हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. इस बाबत जानकारी देते हुये वार्डेन श्वेता भारती ने बताया कि कक्षा छह में नये सत्र 2026-27 में कुल 34 सीटों पर नामांकन हेतु इच्छुक अभिभावक अपने छात्राओं के नामांकन के लिये कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय आकर आवेदन कर सकते हैं. बताया कि वर्ग आठ से वर्गों उन्नति के पश्चात खाली हुये स्थानों के विरुद्ध शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए अल्पसंख्यक, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा, पिछड़ा कोटि के छात्राओं का वर्ग छह में नामांकन लिया जाना है. इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया से शुरू कर दिया जाएगा. विभागीय निर्देशानुसार वर्ग छह में नामांकन के लिए जो छात्राएं पहले आएगी उसका ऑफलाइन नामांकन पहले किया जायेगा, जिसमें अनुसूचित जाति कोटि की छात्राओं को प्राथमिकता दिया जायेगा. वहीं वार्डेन श्वेता भारती ने बताया कि विद्यालय में सभी नामांकित छात्राओं को सरकार द्वारा एक लाख रुपए का ग्रुप बीमा सहित प्रत्येक माह एक सौ रुपया छात्रवृत्ति की राशि छात्राओं के खाते में दी जायेगी. साथ ही आवासीय विद्यालय में रहने, भोजन, शिक्षा, पोशाक के साथ साथ स्टेशनरी सहित सभी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
