कार्यशाला में छात्र-छात्राओं व युवाओं को संगीत की बारीकियों से कराया रूबरू
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं व युवाओं को संगीत की बारीकियों से कराया रूबरू
मधेपुरा. बीएन मंडल स्टेडियम के मुख्य भवन में आयोजित 12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के सातवें दिन शुक्रवार को छात्र-छात्राओं व युवाओं को संगीत की बारीकियों से रूबरू कराया गया. प्रतिभागियों ने संगीत के विभिन्न पहलुओं को सीखा व प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर प्रतिभागियों ने गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक सह संगीत शिक्षक डॉ सुरेश कुमार शशि व कुमार लाल दास ने प्रतिभागियों को संगीत के महत्व के बारे में बताया. प्रशिक्षक डॉ सुरेश कुमार शशि व कुमार लाल दास ने कहा कि संगीत, नाटक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह कलाकार को आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति व सहयोग की भावना सिखाता है. संगीत के माध्यम से कलाकार नाटक में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. साथ ही अपने रचनात्मक पक्ष को भी विकसित करते हैं. वहीं कला व संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने कहा कि नाट्य कार्यशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं को संगीत व नाटक के विभिन्न पहलुओं को सीखने का अवसर मिला है. मालूम हो कि कला व संस्कृति विभाग बिहार पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम के मुख्य भवन में 12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जहां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) सिक्किम से प्रशिक्षित सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से नाट्यशास्त्र से स्नातकोत्तर प्रशिक्षक कुमार सुमित समेत स्थानीय प्रशिक्षक भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. स्थानीय प्रशिक्षक में डॉ सुरेश कुमार शशि, कुमार लाल दास, सुनीत साना, अमित कुमार अंशु, मिथुन कुमार गुप्ता, अमित आनंद आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
