कुरसंडी पैक्स में सदस्यता अभियान शुरू

कुरसंडी पैक्स में सदस्यता अभियान शुरू

By Kumar Ashish | January 16, 2026 6:15 PM

पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी पैक्स में सदस्यता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ. मौके पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र राय व संचालन पूर्व मुखिया रजनीश कुमार बबलू ने किया. मौकेपर कोसी प्रमंडल के संयुक्त निबंधक निसार अहमद, सहायक निबंधक रामावतार यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार ने किसानों को पैक्स के माध्यम से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इनमें पैक्स का कंप्यूटरीकरण, जन औषधि केंद्र, मॉडल उपविधि, सामान्य सेवा केंद्र, पेट्रोल डीजल डीलरशिप में प्राथमिकता, अनाज भंडारण योजना, पीएम कुसुम व पीएम सूर्य घर योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नये किसान उत्पादक संगठन, कस्टम हायरिंग केंद्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, ब्याज अनुदान योजना की जानकारी दी. मालूम हो कि पैक्स से जुड़ने के लिए दो से लेकर 31 जनवरी 2026 तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर अमरेंद्र राय, गौरी यादव, नित्यानंद शर्मा, प्रीतम कुमार, राजेश मोदी, जनार्दन मंडल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पमपम सिंह, लक्ष्मीकांत चौधरी, अमरेश गांधी, कौशल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है