पूर्वी भारत विज्ञान व अभियंत्रण मेला 2026 के लिए शिवम का हुआ चयन
पूर्वी भारत विज्ञान व अभियंत्रण मेला 2026 के लिए शिवम का हुआ चयन
मधेपुरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकला के कक्षा आठ के छात्र शिवम कुमार का चयन पूर्वी भारत विज्ञान व अभियंत्रण मेला 2026 के लिए हुआ है. इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने शिवम को सम्मानित किया गया. बताया कि पूर्वी भारत विज्ञान व अभियंत्रण मेला 2026 का आयोजन 13 से 15 जनवरी 2026 तक बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में होगा. इस प्रतिष्ठित विज्ञान मेले में पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित स्कूली छात्र, अभियंत्रण महाविद्यालयों तथा अभियंत्रण विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी अपने-अपने नवाचार और शोध आधारित परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे. शिवम के चयन पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक ब्रिंदेश कुमार, शिक्षक मदन मुरारी, संतोष कुमार, सत्तारूद्दीन, शमामा यास्मीन, शबनम कुमारी, जयराम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
