मनरेगा बचाओ संग्राम के प्रथम चरण एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन
उत्तरप्रदेश पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया.
मधेपुरा. मनरेगा बचाओ संग्राम के प्रथम चरण एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर उत्तरप्रदेश सरकार के पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी के खिलाफ एनएसयूआइ ने आक्रोश मार्च निकालकर प्रधानमंत्री मोदी एवं योगी का पुतला दहन किया. एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में दर्जनों एनएसयूआइ कार्यकर्ता एवं नेता पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मुख्यद्वार से नारेबाजी करते हुये भूपेंद्र चौक स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल के प्रतिमा के समीप प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. मालूम हो कि मनरेगा से छेड़छाड़ के खिलाफ कल देशव्यापी शांतिपूर्ण प्रदर्शन था. इसके तहत उत्तरप्रदेश में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी हजारों छात्रों के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. जिनपर उत्तरप्रदेश पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया. आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुये एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मोदी एवं योगी इस देश में लाठीतंत्र के सहारे लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जब किसी अन्याय, शोषण , भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों पर सरकार से सवाल किया जाता है तो सरकार जनता के आवाज को लाठियों और जेल से दबाने का प्रयास करती है. वो चाहे आंदोलनरत किसान हो, मजदूर हो, नौजवान हो या महिलाएं हो. उन्होंने कहा कि मोदी का लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा नहीं है. जबकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता सर्वोपरि होती है और उन्हें किसी भी मुद्दे पर, नीति पर सवाल करने का अधिकार है और सरकार का उनको जवाब देने के देने का कर्तव्य है. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, जिला महासचिव सोनू कुमार, विभाष कुमार विमल, सोनू कुमार सूद, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, करण कुमार, सुदर्शन कुमार, अमर कुमार, नीरज कुमार, चंद्रकिशोर कुमार समेत दर्जनों छात्रनेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
