डेफरा में बाबा भूयूआ की पूजा-अर्चना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में स्थानीय प्रबुद्ध जनों एवं ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही.
ग्वालपाड़ा
प्रखंड क्षेत्र के रेसना पंचायत अंतर्गत डेफरा वार्ड संख्या 13 स्थित भगवती स्थान परिसर में सोमवार को बाबा भूयूआ की पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया एवं सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा मुख्य यजमान एवं साधक के नेतृत्व में विधि-विधान के साथ संपन्न कराई गई. कार्यक्रम के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाबा भूयूआ के प्रति क्षेत्र में गहरी आस्था है एवं हर वर्ष यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में स्थानीय प्रबुद्ध जनों एवं ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही. मौके पर प्रमुख रूप से रणविजय चौधरी, शिव कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह, फगुनी रजक, पंकज सिंह, जीवन सिंह, शिव नारायण मंडल, मोहन पासवान, दर्शन पासवान, मुनचुन पासवान, गोलू पासवान, भूलन पासवान, नोखे पासवान, राजाराम पासवान, प्रवीण पासवान, भोला झा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. पूजा के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता एवं शांति का संदेश जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
