मनरेगा कार्यालय में की समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति को लेकर दिए गए निर्देश

जिन जॉब कार्डधारी मजदूरों का ई-केवाईसी अभी तक नहीं हो पाया है,

By Kumar Ashish | January 12, 2026 7:12 PM

कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में सोमवार को जेई, पीटीए, रोजगार सेवक सहित सभी मनरेगा कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मनरेगा पीओ अभिषेक आनंद ने की. बैठक का उद्देश्य प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था. बैठक में पीओ अभिषेक आनंद ने युक्त धारा के तहत पंचायत विकास से जुड़ी सभी योजनाओं को मनरेगा युक्त धारा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने ई-केवाईसी प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने पर जोर दिया. पीओ ने योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित कर्मियों को विशेष निर्देश दिए. पंचायतों में किए गए कार्यों का जियो टैग कर तीन दिनों के अंदर सभी लंबित फाइलों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पंचायतों में जल संरक्षण को लेकर चापाकल के समीप सोखता निर्माण सुनिश्चित करने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि जिन जॉब कार्डधारी मजदूरों का ई-केवाईसी अभी तक नहीं हो पाया है, सभी रोजगार सेवक अपने-अपने पंचायतों में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करें. इसके अलावा पंचायतों में पौधरोपण अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में विभिन्न योजनाओं से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. मौके पर जेई मुकेश कुमार मुकुंद एवं जेई किशन पंडित, पीटीए आशीष कुमार एवं शैलेश कुमार, लेखापाल मरगूब आलम, रोजगार सेवक फन्नु कुमार, सुभाष कुमार सुमन, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, अमर कुमार गांगुली, अशोक कुमार रजक, नीरज कुमार, सुनील कुमार, परमानंद कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, जगत पासवान, नितेश कुमार, पवन कुमार, आनंद कुमार राजू, मो. सौहेल नसीम, प्रवीण कुमार सहित अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है