बैंकिंग प्रतिष्ठानों में पुलिस ने बढ़ायी चौकसी

बैंकिंग प्रतिष्ठानों में पुलिस ने बढ़ायी चौकसी

मधेपुरा.

जिले में बैंकिंग गतिविधियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस ने सतर्कता तेज र दी है. पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देश पर सोमवार को सभी बैंक शाखाओं व एटीएम परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैंक से जुड़े अपराधों में वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने अग्रिम तैयारी के तहत सुरक्षा प्रबंधन को नए सिरे से मजबूत करने की पहल की है. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारियों की टीम सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र के बैंकिंग प्रतिष्ठानों में पहुंच रही है. बैंक परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों, सीसीटीवी कैमरों और प्रवेश द्वारों की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी बैंक प्रबंधकों से भी सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर बातचीत कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं. बैंक के अंदर और बाहर दोनों जगह संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक घटना की संभावना को समय रहते रोका जा सके. पुलिस टीमों को बैंक के आसपास भ्रमणशील रहने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने और ग्राहकों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा संबंधी जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है. कई शाखाओं में पुलिस ने ग्राहकों को जागरूक करते हुए बताया कि बड़ी राशि निकालने या जमा करने के समय सतर्क रहें. यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी या थाने को सूचना दें. एसपी ने कहा कि जिले में बैंकिंग अपराधों को रोकना प्राथमिकता में है. हर थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती दल और क्यूआरटी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा उपकरणों को सुचारू रखने और सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू स्थिति में रखने का आग्रह किया है. वहीं पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बैंक परिसर के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वालों से पूछताछ की जायेगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से बैंक ग्राहकों ने भी संतोष जताया है. ग्राहकों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगेगा बल्कि बैंक आने-जाने में भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा. पुलिस की यह पहल जिले में बैंकिंग सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Kumar Ashish

Kumar Ashish is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >