ससमय करें खाद्यान्न का उठाव व वितरण, लापरवाही बर्दाश्त नहीं – डीएम

ससमय करें खाद्यान्न का उठाव व वितरण, लापरवाही बर्दाश्त नहीं - डीएम

By Kumar Ashish | January 16, 2026 5:57 PM

डीएम ने आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, सहकारिता व मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा मधेपुरा. जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने शुक्रवार को आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, सहकारिता व मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. डीएम ने खाद्यान्न वितरण में पुरैनी, ग्वालपाड़ा व चौसा प्रखंड में कम पाये जाने को लेकर पुरैनी, ग्वालपाड़ा व चौसा के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही एक से 30 प्रतिशत मात्र खाद्यान्न वितरण करने वाले डीलरों की ऑनलाइन प्रदर्शित सीबी व के अनुरूप भंडार की भौतिक सत्यापन करते हुये सत्यापन के दौरान गबन पाये जाने दोषी डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं लाभुकों को उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न मुहैया कराने, खाद्यान्न वितरण प्रतिशत में अपेक्षित प्रगति लाने व लंबित राशन कार्ड आवेदनों को समय सीमा में निष्पादित करने, लंबित आधार सीडिंग, शत-प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाइसी कार्यों का विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने, नियमित रूप से पीडीएस दुकान/टीपीडीएस गोदाम/सीएमआर गोदाम का निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. खाद्यान्न का ससमय उठाव व वितरण करने के लिए जिला प्रबंधक को निर्देश दिया. वहीं धान खरीदारी (वर्ष-2025-26), में निबंधित किसानों धान खरीदारी में प्रगति लाने व किसानों से खरीदारी किये गये धान का भुगतान ससमय करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया. सीएमआर विभागीय मापदंड के अनुरूप चावल मिलरों से प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता नियंत्रक को प्राप्त करने का निर्देश को दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी पंकज घोष व मधेपुरा अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, राज्य खाद्य निगम जिला प्रबंधक कुमार ज्योति, जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवशंकर कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है