बीस लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नाम-पता पूछे जाने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मिथिलेश पासवान, निवासी भद्दी दुर्गापुर वार्ड संख्या बीस,
ग्वालपाड़ा सोमवार को अरार थाना क्षेत्र के डेफरा नहर पुल के पास बीस लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में अरार पुलिस को सफलता मिली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम करीब सवा पांच बजे अरार थाना में कार्यरत पुअनि राकेश कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ डेफरा नहर पुल के पास वाहन जांच कर रहे थे. इस दौरान ग्वालपाड़ा की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति तेज गति से आता दिखाई दिया. पुलिस बल को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मोटरसाइकिल की सीट पर रखे उजले रंग के प्लास्टिक बोरे से शराब की बदबू आने पर जब जांच की गई तो बोरे में आठ पॉलीथिन में कुल बीस लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद हुई. नाम-पता पूछे जाने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मिथिलेश पासवान, निवासी भद्दी दुर्गापुर वार्ड संख्या बीस, थाना पतरघट, जिला सहरसा बताया. पु.अ.नि. राकेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को शराब सहित पल्सर मोटरसाइकिल जब्त कर अरार थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मिथिलेश पासवान के विरुद्ध सक्षम धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
