युवा दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को उपयोगी कपड़े वितरित किये.
आनंद आशीष के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा दान व स्वच्छता अभियान मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर समाज सेवा की एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की. इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कपड़ों का व्यापक वितरण किया. इसके साथ ही स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों में कचरा एकत्रीकरण कर साफ-सफाई का संदेश भी दिया गया. इस मानवीय सेवा कार्यक्रम में स्वयंसेवक आनंद आशीष की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. उनके नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गरीब परिवारों, बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को उपयोगी कपड़े वितरित किये. कपड़ा दान के दौरान स्वयंसेवकों की संवेदनशीलता और सेवा भावना देखते ही बन रही थी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सम्मानपूर्वक सहायता प्रदान करना तथा युवाओं में करुणा, सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
