उदाकिशुनगंज के पांच पैक्सों में चुनाव को लेकर 21 से होगा नामांकन

उदाकिशुनगंज के पांच पैक्सों में चुनाव को लेकर 21 से होगा नामांकन

By Kumar Ashish | January 13, 2026 7:12 PM

संभावित प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ तैयारी में जुटे खाड़ा, गोपालपुर, लश्करी, लक्ष्मीपुर व मंजौरा में होगा पैक्स चुनाव उदाकिशुनगंज. प्रखंड अंतर्गत पांच पैक्सों के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां छह फरवरी को चुनाव होगा. चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किये हैं. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि खाड़ा, गोपालपुर,लश्करी , लक्ष्मीपुर व मंजौरा पंचायत के पैक्स चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि गत वर्ष पूर्व सात पैक्सों का चुनाव हुआ था. उस समय उक्त पैक्सों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण इस पांच पंचायतों में चुनाव नहीं हुआ था. अब कार्यकाल पूरा होते ही चुनाव तिथि की घोषणा कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में 21 एवं 22 जनवरी को 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. समीक्षा की तिथि 24 एवं 26 जनवरी को निर्धारित की गयी है. नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि 29 जनवरी को 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक की जायेगी. वही मतदान छह फरवरी को सुबह 7 बजे से संध्या साढ़े तीन बजे तक होगा. जबकि मतगणना सात फरवरी को प्रखंड कार्यालय के सभागार में ही होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ सत्यनारायण रजक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार को बनाया गया है. वही प्रशासन ने नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इधर, नामांकन तिथि नजदीक आते ही संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. गांव-गांव बैठकों का दौर चल रहा है और समर्थकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है