वीरपुर से नाथनगर (भागलपुर) तक राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार को लेकर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

वीरपुर से नाथनगर (भागलपुर) तक राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार को लेकर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

By Kumar Ashish | January 10, 2026 6:44 PM

मधेपुरा.

कोसी व सीमांचल क्षेत्र के समग्र विकास, सुगम आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-131 (पुराना एनएच-106) के विस्तार की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर वीरपुर से नाथनगर (भागलपुर) तक गंगा नदी पर चार लेन पुल सहित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का प्रस्ताव रखा है. कोसी क्षेत्र को मिलेगा सीधा लाभ

पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि एनएच-131 नेपाल सीमा के वीरपुर से शुरू होकर वर्तमान में बिहपुर के एनएच-31 तक जुड़ता है. मधेपुरा जिले के फुलौत क्षेत्र में कोसी नदी पर लगभग 6.93 किमी लंबे पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस परियोजना के पूर्ण होने से वर्षों से संपर्क विहीन क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी.

गंगा पर फोर लेन पुल से खुलेगा विकास का रास्ता

सांसद ने मांग की है कि एनएच-131 की कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाते हुये बिहपुर से भागलपुर के नाथनगर तक गंगा नदी पर फोर लेन पुल का निर्माण कराया जाये. इससे कोसी व मधेपुरा क्षेत्र से भागलपुर के लिए सबसे छोटा, तेज व व्यावहारिक मार्ग उपलब्ध होगा.

व्यापार, उद्योग व आमलोगों को राहत

प्रस्तावित मार्ग के चालू होने से क्षेत्र के व्यापारियों व आम नागरिकों को समय, दूरी व परिवहन लागत में उल्लेखनीय बचत होगी. साथ ही क्षेत्रीय व्यापार व औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी. यह मार्ग उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार होते हुए झारखंड राज्य को जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

तकनीकी प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध

सांसद ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित व क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए एनएच-131 के इस विस्तार प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाय और आवश्यक तकनीकी जांच व प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करायी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है