Madhubani News : मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर दिया न्याय दिलाने का भरोसा

रीगा विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से भेंट कर सांत्वना दी.

By GAJENDRA KUMAR | April 2, 2025 10:21 PM

खुटौना. थाना क्षेत्र में झांझपट्टी डोमन गांव में रीगा विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से भेंट कर सांत्वना दी. उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया. बतादें होली पर्व के दिन डीजे बाजा मांगने पर नहीं देने के कारण गांव के कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने प्लानिंग कर लाठी डंडा तथा लोहे के रॉड से सत्यनारायण साहु की पीट – पीट कर हत्या कर दी थी. जिसमें कुल नौ व्यक्तियों को नामजद किया गया है. जिसमें राजीव कुमार यादव, गणेश कुमार यादव, राजेश यादव, आशेश्वर यादव, सुरेन्द्र यादव, कारी यादव, बुधनाथ यादव, रामदयाल यादव तथा प्रियेश यादव को नामजद किया गया है. जिसमें दो मुख्य आरोपी गणेश कुमार यादव तथा राजीव यादव को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंत्री के आते ही दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वहां उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मंत्री ने खुटौना थानाध्यक्ष नितीश कुमार को अपराध पर नियंत्रण व फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का निर्देश दिया. अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रिषिकेश राघव, देवदत्त साह, डॉ. पीतांबर साह, पूर्व उप मुखिया संतोष कुमार साह, मोतीलाल आजाद, राज कुमार यादव, बच्चू लाल साह, विष्णुदेव महतो, चेतलाल साहु, रत्नेश्वर प्रसाद तथा भाजपा के भोला झा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है