मधेपुरा में बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे किशोर को मारी टक्कर, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

मधेपुरा में बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे किशोर को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. किशोर के दम तोड़ते ही कोहराम मच गया. इसी बीच कुछ लोगों ने घटना को लेकर मीरगंज-जदिया एसएच-91 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2023 8:47 PM

मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित मीरगंज-जदिया एसएच-91 पर शनिवार की सुबह करीब 08 बजे सड़क पार कर रहे किशोर की बाइक की टक्कर से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी जवाहर पासवान का 12 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार घर से पिता के पास रहटा चौक स्थित मटुकधारी द्वार के समक्ष दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान मीरगंज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित बाइक चालक ने किशोर को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. इस दौरान किशोर गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं सड़क पर गिर गया.

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

घटना देख चौक से लोग दौड़ पड़े और किशोर को सामुदायिक स्वास्थ कुमारखंड ले जाने की तैयारी में जुट गए. इसी बीच मौके का लाभ उठाकर अज्ञात बाइक चालक फरार हो गया. परिजनों ने कशोर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस बीच सदर अस्पताल ले जाने की तैयारी शुरू की गई. इसी दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया. किशोर के दम तोड़ते ही कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते किशोर को गांव लेकर चले गए.

Also Read: छपरा में महिला सिपाही ने खुद को मारी गोली, घटना के बाद पुलिस प्रशासन के बीच मचा हड़कंप
मुआवजा राशि देने का दिया गया आश्वाशन

घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने पहुंचकर किशोर का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. इस बीच कुछ लोगों ने घटना को लेकर मीरगंज-जदिया एसएच-91 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को मिलते ही वे मुखिया रमेश कुमार रमण से सम्पर्क कर सड़क जाम एवं विरोध प्रदर्शन को रोक कर अंतिम संस्कार कराने का आग्रह किया. एसएचओ के आग्रह पर मुखिया मृतक के परिजन से मिलकर गैरकानूनी कार्य करने से मना करते हुए अंतिम संस्कार के बाद परिवहन विभाग से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया.

मधेपुरा से कुमार आशीष की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version