घैलाढ़ में लाइफ केयर सेंटर क्लिनिक सील, एसडीओ ने की बड़ी कार्रवाई
घैलाढ़ में लाइफ केयर सेंटर क्लिनिक सील, एसडीओ ने की बड़ी कार्रवाई
पीड़ित के आवेदन पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक संचालकों में मचा हड़कंप
घैलाढ़. प्रखंड मुख्यालय में संचालित लाइफ केयर सेंटर क्लिनिक को गुरुवार को एसडीओ संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सील कर दिया. यह कार्रवाई पीड़ित के पति नीतीश कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर की गई है. प्रशासन की इस अचानक हुई कार्रवाई से प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.कागजात जब्त, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील करने का निर्णय लिया गया. छापेमारी के दौरान क्लिनिक संचालक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कागजात जब्त कर लिए गए हैं. सील किए गए क्लिनिक की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घैलाढ़ ओपी पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.जांच के घेरे में अन्य निजी क्लिनिक
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब्त कागजातों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. क्लिनिक संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही, प्रशासन अब आसपास संचालित अन्य निजी क्लिनिकों की भी जांच करने की तैयारी में है, ताकि अवैध रूप से चल रहे केंद्रों पर लगाम लगाई जा सके.लापरवाही पर लगाम की तैयारी
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है. लोगों का कहना है कि बिना निबंधन और प्रशिक्षित कर्मियों के चल रहे क्लिनिक मरीजों की जान जोखिम में डालते हैं. विभागीय अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था को पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा सके.—आम लोगों की सेहत के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य मानकों और नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. –
संतोष कुमार
, एसडीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
