जॉब कैंप 29 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
जॉब कैंप 29 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
मधेुपरा. युवा, रोजगार व कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय के तत्वावधान में शुक्रवार को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में नियोजक के रूप में सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विस (इंडिया) लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जमशेदपुर ने भाग लिया. शिविर में रोजगार के लिए 92 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमें 81 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण व शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र के जांचोपरांत 29 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही शनिवार को घैलाढ़ प्रखंड परिसर, सोमवार को गम्हरिया प्रखंड परिसर, मंगलवार को सिंहेश्वर प्रखंड परिसर व बुधवार को शंकरपुर प्रखंड परिसर में जॉब कैम्प लगाया जायेगा. शिविर में जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार, जिला कौशल प्रबंधक मनीष सिंह व मनीष कुमार गुप्ता, सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विस (इंडिया) लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जमशेदपुर के भर्ती अधिकारी अरुण कुमार, जिला नियोजनालय के निम्न वर्गीय लिपिक रंजीत कुमार, डाटाइंट्री ऑपरेटर बिमल कुमार, कार्यालय परिचारी गणेश कुमार, सुरक्षा प्रहरी नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
