उदाकिशुनगंज में ठंड व शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग

उदाकिशुनगंज में ठंड व शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग

By Kumar Ashish | January 9, 2026 7:18 PM

ग्रामीण इलाकों में नहीं जल रहे अलाव, लोग परेशान

उदाकिशुनगंज.

उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के चौक-चौराहों समेत ग्रामीण इलाकों में अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीर सहित स्थानीय लोग परेशान हैं. ज्ञात हो कि ठंड अब अपने शबाब पर पहुंच गयी है, जिससे प्रखंड क्षेत्र के इलाकों में ठंड का सितम जारी है. ठंड से परेशान दुकानदारों ने नगर परिषद और अंचल से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. लगातार बढ़ रही ठंड के बीच चौक-चौराहों पर किसी संगठन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के बीच लोगों की निगाहें प्रशासन पर जा टिकी हैं. नप क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नगर परिषद बनने के पहले अंचल द्वारा हर वर्ष मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन नगर परिषद गठन होने के उपरांत इस नप द्वारा अभी तक ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया है. ठंड के कारण वृद्धों व बच्चों को परेशानी झेलनी हो रही है. वही कुछ समय के लिए धूप तो निकल रहा है. लेकिन ठंड के सामने धूप भी बेअसर साबित हो रहा है. हालात हैं कि शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है. ठेला और रिक्शा चलाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दूर कहीं धुआं उठता देख आग की उम्मीद में लोग वहां पहुंच जा रहे हैं. इतना ही नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच गर्म कपड़े भी ठंड से पूरी तरह निजात दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं. गर्म कपड़े पहनने के बाद भी ठंड भगाने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. इस बाबत बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने कहा कि चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है