मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के समीप एनएच 131 पर शनिवार की अहले सुबह साढे चार बजे हाइवा व कार के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार लोग फंस गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला. चारों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान गुलजारबाग मोहल्ला वार्ड 20 निवासी अशोक साह के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, मस्जिद चौक निवासी सुबोध साह 25 वर्षीय पुत्र साहिल राज, उदाकिशुनगंज के बराही आनंदपुरा निवासी साजन कुमार व भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई. सदर थाने की पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया है. जानकारी के अनुसार शहर के एक निजी अस्पताल में मृतक सोनू की पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. पुत्र के जन्म के बाद सोनू दोस्तों के साथ कार से निकला था. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है