ग्वालपाड़ा पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित, छह फरवरी को होगा मतदान
ग्वालपाड़ा पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित, छह फरवरी को होगा मतदान
ग्वालपाड़ा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्वालपाड़ा पैक्स के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. ग्वालपाड़ा पैक्स के लिए छह फरवरी 2026 को मतदान होगा. 24 व 27 जनवरी 2026 नाम वापसी व प्रतीक आवंटन किया जायेगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही स्थानीय स्तर पर चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही 26 दिसंबर 2025 को किया जा चुका है. ग्वालपाड़ा पैक्स में भी चुनाव की प्रक्रिया साथ ही संपन्न की जाएगी. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौ फरवरी को निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति की घोषणा कर दी जाएगी. इसकी जानकारी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी परमानंद पंडित ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
