मधेपुरा. जिला मुख्यालय में एनएच 131 पर शनिवार की अहले सुबह हाइवा व कार की टक्कर चार युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से समीप पावर ग्रिड के ठीक सामने हुई. मौके से हाइवा चालक फरार हो गया. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. मृतकों की पहचान शहर गुलजारबाग मोहल्ला वार्ड 20 निवासी अशोक साह के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, मस्जिद चौक निवासी सुबोध साह 25 वर्षीय पुत्र साहिल राज, उदाकिशुनगंज के बराही आनंदपुरा निवासी साजन कुमार व भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई. घटना से महज कुछ घंटे पूर्व शहर के एक निजी अस्पताल में मृतक सोनू की पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. पुत्र के जन्म के बाद सोनू दोस्तों के साथ कार से साथी साजन को छोड़ने के लिए मेडिकल कॉलेज के समीप जा रहा था. इस दौरान घटना घटी. घटना से चारों के परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
सदर प्रखंड के भर्राही थाना क्षेत्र स्थित धुरगांव वार्ड नंबर 11 गिद्ध टोला निवासी रामनरेश दास के घर का इकलौता चिराग रूपेश की की सड़क हादसे में मौत हो गयी. रूपेश की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रूपेश के पिता छोटा-मोटा काम करके गुजर बसर करते है. रूपेश ने सुधा दूध व ऑनलाइन बिजनेस करता था. अपनी बहन की अच्छे से शादी की. बहनोई मधेपुरा में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. रूपेश की मां बेसुध हो गयी है. इधर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने रूपेश के परिवार वालों को सांत्वना दिया.
जीविका में काम करती है मां, मानिकपुर में घर बनाकर रहता था सोनूमधेपुरा गुलजारबाग निवासी अशोक कुमार साह का पुत्र सोनू मानिकपुर में जमीन खरीद कर घर बनाकर रह रहा था. शुक्रवार को सोनू के दूसरे पुत्र का जन्म नायडू क्लीनिक में रात में 8:00 बजे हुआ. बड़ा पुत्र खुशवंत अभी पांच साल का है. नॉर्मल डिलीवरी के बाद देर रात सोनू की पत्नी व बच्चे मानिकपुर चले गये थे. पत्नी व नवजात के दवाई के लिए ही सोनू अपने दोस्तों के साथ साहिल की गाड़ी पर सवार होकर मेडिकल कॉलेज जा रहा था. इसी गाड़ी में जा रहे हैं सोनू के दूसरे मित्र साजन का मेडिकल दुकान, जांच घर व सैलून मेडिकल कॉलेज के सामने है. कमाऊ पुत्र सोनू अपने परिवार को बेहतर जीवन जीने की दिशा में आगे ले जा रहा था. उसका छोटा भाई संजय अभी पढ़ रहा है. पत्नी सारा परिदृश्य देखकर पथरा गयी है. पांच साल के बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे का शव कंधे पर रखना एक पिता के लिए कितना दर्दनाक होता है. यह अशोक साह को देखने से एहसास होता है. नवजात बच्चे का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
गाड़ी चला रहा था साहिल, दुर्घटना ने बना दिया ताबूतकिसे पता था जिस गाड़ी को साहिल चलाकर जा रहा है. वह गाड़ी उन सबों के लिए ताबूत बन जायेगी. साहिल राज घर का छोटा बेटा था. बड़ा भाई स्नेहिल दिल्ली में इंजीनियर है. पिता सुबोध साह व्यापारिक परिवार के हिस्सा है. साहिल पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाने के अलावा नगर परिषद में संवेदक भी था. दुर्घटनाग्रस्त कार साहिल की थी. साहिल की मौत की खबर पाकर नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनमोल कुमार साह समेत शहर के दर्जनों लोगों ने पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया.
दुर्घटना में बराही आनंदपुरा गांव के युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
मधेपुरा/उदाकिशुनगंज.
मधेपुरा में हुए सड़क हादसे में बराही आनंदपुरा गांव के वार्ड संख्या पांच के जयप्रकाश यादव के 28 वर्षीय पुत्र साजन कुमार की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के घर पर मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से हर कोई मर्माहत नजर आ रहे थे. लोगों ने कहा कि साजन मिलनसार था. परिजनों ने कहा कि साजन की दो वर्ष पूर्व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहटा गांव में प्रीति कुमारी के साथ शादी हुई थी. उसने लव मैरिज किया था. उसे एक साल का पुत्र है. साजन का मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के समीप मेडिकल दुकान व पैथोलॉजी चलता था. घटना के बाद पत्नी प्रीति कुमारी रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम, सरपंच इंद्रभूषण कुमार यादव, पूर्व प्रमुख प्रमोद महतो, क्षत्री यादव आदि ने शोक जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है