हंगर सर्विस वीक के तहत मुरलीगंज में भोजन वितरण, पांच सौ जरूरतमंदों को मिला सहारा

शिव मंदिर के समीप भोजन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Kumar Ashish | January 11, 2026 7:15 PM

मुरलीगंज

हंगर सर्विस वीक के अंतर्गत शुक्रवार 11 जनवरी 2026 को मुरलीगंज में सेंट्रल बैंक के सामने शिव मंदिर के समीप भोजन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान करीब पांच जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक लगातार चला. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया.

इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन मुरलीगंज लायंस क्लब के तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन एवं बीएनएमयू के पूर्व कुलपति डॉ अनंत कुमार, अध्यक्ष प्रणय कुमार साहा, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सचिव डॉ रोहित भगत, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार चौधरी सहित डॉ एसके सुधांशु, विकास आनंद, सुनील कुमार, लालटु और अनिल अग्रवाल का सक्रिय योगदान रहा.

वहीं लायंस क्लब फेमिना की ओर से अध्यक्ष अनिता रानी, उपाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंचला साहा, शालू झा, काजल, पुष्पा, पूजा, निशा, जूली एवं नेहा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. आयोजकों ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि समाज सेवा ही लायंस क्लब का मूल उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है