संभावित मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर डीएम ने चौसा का किया दौरा

रसलपुर धुरिया पंचायत सरकार भवन में आयोजित किसान फार्मर रजिस्ट्री शिविर का भी जायजा लिया.

By Kumar Ashish | January 12, 2026 7:08 PM

तैयारियों का लिया जायजा, किसान फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण चौसा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत का दौरा किया. दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जीविका भवन एवं पंचायत सरकार भवन सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही रसलपुर धुरिया पंचायत सरकार भवन में आयोजित किसान फार्मर रजिस्ट्री शिविर का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में संचालित किसान फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल चिन्हित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ने के लिए उन्हें शिविरों में आने हेतु प्रोत्साहित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. इस अवसर पर उदाकिशुनगंज के अपर समाहर्ता पंकज कुमार घोष, भूमि उप समाहर्ता सौरभ कुमार भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद, अंचलाधिकारी उदयकांत मिश्र, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोमल भारती, कृषि समन्वयक अंबुज कुमार, कृषि समन्वयक कौशल कृष्ण अम्बेडकर सहित जिला एवं अनुमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है