निर्माणाधीन थाना भवन का डीएम ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन थाना भवन का डीएम ने किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | January 14, 2026 6:51 PM

ग्वालपाड़ा. जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने निर्माणाधीन ग्वालपाड़ा थाना भवन का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता व निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने एजेंसी को निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने भवन में आधारभूत संरचनाओं, कार्यालय कक्ष, बैरक, पेयजल, विद्युत व सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को नियमित निगरानी व समन्वय के साथ कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है