चौकीदारों को अपराध नियंत्रण के दिये गये दिशा निर्देश
एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना परिसरों में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया.
एसपी के निर्देश पर थानों में चौकीदारी परेड मधेपुरा. एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना परिसरों में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय चौकीदारों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. उन्हें अपराध नियंत्रण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. परेड के दौरान थानाध्यक्षों ने चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्ती करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तत्काल थाना को देने का निर्देश दिया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि गांव व मोहल्लों में होने वाली छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लिया जाये. समय रहते इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचायी जाये. एसपी संदीप सिंह ने कहा कि चौकीदार ग्रामीण पुलिसिंग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है और उनकी सतर्कता से कई आपराधिक घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता है. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि चौकीदारों के साथ नियमित बैठक कर उन्हें अद्यतन जानकारी दी जाये. उनकी समस्याओं को भी प्राथमिकता से सुना जाये. परेड के दौरान चौकीदारों को ड्यूटी के प्रति अनुशासित रहने, आम लोगों से बेहतर समन्वय बनाए रखने तथा पुलिस प्रशासन की छवि को मजबूत करने का संदेश भी दिया गया. पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से चौकीदारों का मनोबल बढ़ेगा. क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
