डीएम के आदेश पर भी मूल कार्यालय में नहीं दिया योगदान

डीएम के आदेश पर भी मूल कार्यालय में नहीं दिया योगदान

By Kumar Ashish | January 14, 2026 7:11 PM

शंकरपुर.

बाल विकास परियोजना के अंतर्गत नवनियुक्त प्रखंड समन्वयक द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पूर्व से प्रखंड समन्वयक सह लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार के मूल पदस्थापन स्थल पर वापस जाने संबंधी डीएम ने पत्र जारी किया. निर्गत पत्र के बावजूद संबंधित परियोजना पदाधिकारी द्वारा आदेश की अवहेलना किये जाने का मामला सामने आया है.

डीएम ने संबंधित कर्मी को दो दिनों के भीतर अपने मूल कार्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया था, लेकिन आदेश जारी होने के सात दिन बीत जाने के बाद भी राजेश कुमार बाल विकास परियोजना कार्यालय में ही हैं. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर इसका अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जो अनुपालन प्रतिवेदन भी जिला प्रोग्राम कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. ——

पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है. जल्द कार्रवाई की जायेगी.

सीमा कुमारी, डीपीओ, आइसीडीएस, मधेुपरा

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है