पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने मजदूरी की राशि भुगतान करने की मांग की

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने मजदूरी की राशि भुगतान करने की मांग की

By Kumar Ashish | January 16, 2026 6:10 PM

उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंजौरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का वर्षों से मजदूरी राशि का भुगतान नहीं हो पाया. लाभार्थियों ने बीडीओ व अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर मजदूरी की राशि भुगतान करने की मांग की है. लाभाथीं रेणू देवी, कोमल कुमारी, सीमा देवी, खुश्बू देवी, वकील कुमार आदि ने कहा कि मामला 2021-22 का है. इधर, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने कहा कि मंजौरा पंचायत के पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ है. मनरेगा के पीओ को राशि भुगतान के लिए पत्र लिखे हैं जल्द ही राशि का भुगतान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है