फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

By Kumar Ashish | January 8, 2026 6:53 PM

बिहारीगंज.

बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोहनपुर पंचायत में पुलिस ने मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मोहनपुर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी बिंदेश्वरी शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश शर्मा है. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर मोहनपुर पंचायत से प्राथमिक अभियुक्त ओमप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 226/25 के तहत मामला दर्ज था, फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है