कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा रोड से पुलिस ने एक अपराधी को कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिरसिया गांव से बाहर मौरा रोड में पक्की सड़क पर सूचक एक अपराधी को पकड़कर रखा है. सूचना के आलोक में सूचना के सत्यापन के लिए सिरसिया गांव से आगे मौरा जाने वाले पक्की सड़क पर पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग जमा है. पूछताछ करने पर मौरा खाप वार्ड आठ निवासी सुधीर कुमार, विवेक कुमार व मौराबाड़ी वार्ड पांच निवासी अजीत कुमार ने कहा कि हमलोग अजीत के भाई विवेक जो सिमराही से बस से सिरसिया उतरा था जिसको लाने गये थे. इसे लेकर हम तीनों बाइक से सिरसिया होते अपने गांव जा रहे थे. सिरसिया गांव से बाहर निकले तो देखे कि रोड के किनारे एक बाइक के साथ तीन युवक खड़ा था. जो हमलोग को देखकर भागने लगा. जिसे तीनों ने मिलकर पकड़ लिया तथा दो युवक भाग गये. पकड़ाये व्यक्ति के पास से एक कट्टा, एक मोबाइल व बाइक जिसका निबंधन संख्या बीआर 50 एबी 0346 मिला. पकड़ाये युवक ने नाम सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सखुआ वार्ड संख्या चार निवासी बिजेंद्र कुमार बताया. वहीं दो भागने वाले युवक का नाम सखुआ वार्ड सात निवासी दीपक कुमार व कमरगामा के तरैया टोला वार्ड छह निवासी चंदन कुमार बताया. पकड़ाये व्यक्ति बिजेन्द्र कुमार न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
