दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज
दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज
ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में विवाहिता की मौत मामले को लेकर देहज-हत्या का मामला दर्ज किया गया. मृतिका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर चार निवासी दुबर यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनकी पुत्री निभा कुमारी का विवाह पांच वर्ष पूर्व प्रेम- प्रसंग के बाद इसी गांव के नेवास यादव के पुत्र सनमोल यादव के साथ हुआ था. शादी के समय उपहार स्वरूप एक लाख रुपये नकद और जेवरात दिये गये थे. मृतका के दो छोटे बच्चे भी हैं. मृतका के पिता का आरोप है कि पिछले एक साल से पति सनमोल यादव और उसके परिवार वाले दहेज में दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था. मांग पूरी न होने पर निभा को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. परिजनों के अनुसार गत आठ जनवरी की सुबह आरोपियों ने मिलकर निभा की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को लेकर सनमोल यादव, नेवास यादव, लाली देवी और दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. अरार थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
