24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएन मंडल स्टेडियम में जिला प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

गणतंत्र िदवस को लेकर जिले भर में बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सूबे के ऊर्जा सह जिला प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव झंडोत्तोलन करेंगे. बीएन मंडल स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह के अलावा पथराहा महादलित टोला में जिला पदाधिकारी मो […]

गणतंत्र िदवस को लेकर जिले भर में बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सूबे के ऊर्जा सह जिला प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव झंडोत्तोलन करेंगे. बीएन मंडल स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह के अलावा पथराहा महादलित टोला में जिला पदाधिकारी मो सोहैल झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा जिले भर के चयनित महादलित टोले में झंडोत्तोलन कार्य महादलित समुदाय के बुजुर्ग व सम्मानित व्यक्ति झंडोत्तोलन करेंगे. इस संबंध में डीएम न आदेश जारी किया है.
जिसमें कहा गया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर चयनित महादलित टोलों में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन सरकार के निर्देश के आलोक में आयोजित की जानी है. जिला स्तरीय मुख्य राजकीय समारोह के पश्चात महादलित बहुल टोलों व गांवों में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम आयोजित होंगे. समारोह में एसपी व जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम में पुलिस के जवान, स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेटों ने गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया. परेड मैदान में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्ता मधेपुरा करेंगे. समारोह से पूर्व होटल, सराय, धर्मशाला आदि की जांच थानाध्यक्ष करेंगे.
एसपी को उनके आवास आउट रायडिंग करते परेड मैदान तक लाने के लिए पुअनि संजीव कुमार मधेपुरा थाना तथा पुअनि शंभू कुमार सिंहेश्वर थाना को अपने-अपने मोटरसाइकिल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम को आउट रायडिंग करते हुए उनके आवास से स्टेडियम तक लाने के लिए पुअनि महेंद्र प्रसाद सिंह मधेपुरा थाना व पुअनि कृत्यानंद पासवान एससी एसटी थाना को अपने मोटरसाइकिल के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे. मुख्य अतिथि को जिला अतिथि गृह से आट रायडिंग करते हुए परेड मैदान तक लाने व स्थानों तक भ्रमण के लिए पुअनि राजेंद्र प्रसाद गम्हरिया तथा पुअनि राजबली प्रसाद मधेपुरा को अपने-अपने मोटरसाइकिल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है.
अग्निशमन दस्ता को तैयार हालत में रखने का निर्देश : अग्निशामक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह कार्यक्रम स्थल के बगल में अग्निशमन दस्ता को तैयार हालत में रखेंगे. परिचारी प्रवर कार्यक्रम स्थल पर समुचित संख्या में वज्र वाहन व एंटी राइट कंपनी प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. विशिष्ट व्यक्तियों के लिए किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए वैकल्पिक मार्ग व सुरक्षित भवन पहले से निर्धारित करना आवश्यक है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड,
सिनेमा हॉल सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखी जाय. आतंकियों, उग्रवादियों, अपराधियों की गतिविधि के मद्देनजर रेलवे स्टेशन रेलवे ट्रैक आदि की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रमुख कार्रवाई थानाध्यक्ष करेंगे. साथ ही रेल द्वारा यात्रा करने वाले संदिग्ध यात्रियों की गतिविधि पर भी निगरानी रखी जा सके.
पुलिस लाइन में एसपी करेंगे झंडोत्तोलन
जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में डीएम मो सोहैल व पुलिस लाइन सिंहेश्वर में एसपी विकास कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष मंजू देवी, नप कार्यालय में मुख्य पार्षद सुधा यादव, डीडीआरडीए में डीडीसी मुकेश कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख, सदर थाना में थानाध्यक्ष झंडोत्तोलन करेंगे.
शिक्षण संस्थानों में तिरंगा को दी जायेगी सलामी: टीपी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डा परमानंद यादव, राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डा जवाहर पासवान, टाटा आयरन हॉस्टल में हॉस्टल अधीक्षक डा गजेंद्र कुमार, मधेपुरा कॉलेज में प्राचार्य डा अशोक कुमार, यूभीके कॉलेज कड़ामा में माधवेंद्र झा, होली क्रॉस विद्यालय में प्राचार्य वंदना कुमारी, माया विद्या में निदेशिका चंद्रिका यादव झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं अल्पसंख्यक छात्रावास, इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, होली क्रॉस बालिका विद्यालय, कृष्णा क्लासेस, किरण पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, किड्स वर्ल्ड स्कूल, सन शाइन पब्लिक स्कूल, डीएबी पब्लिक स्कूल, यूके इंटरनेशलन स्कूल व सार्क इंटरनेशलन स्कूल में तिरंगा को सलामी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें