Liquor Ban in Bihar: तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- असली में सबसे बड़ा शराब माफिया तो वो हैं, उनके संरक्षण में बिक रही शराब

Liquor Ban in Bihar, Tejashwi Yadav News, Nitish kumar News: बिहार में शराब की अवैध बिक्री और राज्य सरकार में मंत्री के एक घर से कथित तौर शराब की बरामदगी के आरोप को लेकर राजद (RJD) नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) पर हमलावर है. बुधवार को विधानसभा तो गुरुवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला, साथ ही कई आरोप लगाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 1:50 PM

Liquor Ban in Bihar, Tejashwi Yadav News, Nitish kumar News: बिहार में शराब की अवैध बिक्री और राज्य सरकार में मंत्री के एक घर से कथित तौर शराब की बरामदगी के आरोप को लेकर राजद (RJD) नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) पर हमलावर है. बुधवार को विधानसभा तो गुरुवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला, साथ ही कई आरोप लगाए.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बोलते बोलते यहां तक कह दिया कि बिहार में अगर सबसे बड़ा शराब माफिया कोई है है तो वो हैं नीतीश कुमार. क्योंकि उनके संरक्षण में शराब का धंधा फल-फूल रहा. बिहार में इतना कुछ हो रहा है लेकिन उन्हें ही पता नहीं होता. सरकार अगर वो चला रहे हैं, प्रशासन वो चला रहे हैं तो दोषी कौन होगा. अगर कोई कार्रवाई होती भी है तो सिर्फ दलितों, गरीबों, वंचितों, लाचारों, किसानों और अति पिछड़ा लोगों पर होती है.

कहा कि शराब के मामले में आज तक किसी भी बड़े आदमी पर कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के सरकार के 64 फिसदी मंत्री दागी हैं. साथ ही कहा कि मंत्री और विधायक ही शराब कारोबार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि एक मंत्री के भाई के स्कूल से शराब बरामद हुई, उस मामले क्या कार्रवाई हुई ये किसी को नहीं पता.

उन्होंने मांग की कि मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त किया जाये. तेजस्वी ने कहा कि मंत्री सबूत के साथ जवाब दें. अगर उनके भाई और परिवार के लोग इसमें शामिल हैं तो और क्या सबूत चाहिए. राजद नेता ने कहा कि नीतीश जी बेबस, कमजोर, मजबूर और थके हुए सीएम हैं.

उन्होंने कहा- मैं ये मानता हूं कि देश में इनसे कमजोर कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं हैं. वहीं मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार के एक ऐसे भी मंत्री हैं जो अपनी जगह भाई को सरकारी कार्यक्रम में भेज देते हैं और उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है.

Mamata Banerjee: ममता बनर्जी पर हुआ हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. कहा कि भाजपा के लोग हथकंडा अपनाते हैं, मामला गंभीर है. मुख्यमंत्री पर हमला ठीक नहीं है. चुनाव आयोग के पास मामला गया है.

Posted By : Utpal kant

Next Article

Exit mobile version