डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे युवा
डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे युवा
तिरंगा, बैनर व पोस्टर लेकर युवाओं ने किया मार्च, लगाए गूंजते नारे
युवाओं ने कहा – दो दशक से अनसुनी हो रही मांग, कॉलेज नहीं तो वोट का होगा बहिष्कार
सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों की संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए. युवाओं ने जनता महाविद्यालय सूर्यगढ़ा से मार्च की शुरुआत की व पटेल चौक होते हुए सूर्यगढ़ा बाजार के रास्ते प्रखंड कार्यालय तक पहुंचे. इस दौरान हाथों में तिरंगा, बैनर और पोस्टर थामे युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की.
युवाओं की प्रमुख मांग थी कि सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज खोला जाए. उनका कहना था कि अगर डिग्री कॉलेज की घोषणा नहीं हुई तो वे वोट का बहिष्कार करेंगे. मार्च में शामिल युवाओं ने डिग्री कॉलेज नहीं तो वोट नहीं, रोटी, कपड़ा और मकान, शिक्षा से बनेगा देश महान, हर घर दीप जलाएंगे, अपने बच्चों को पढ़ाएंगे आदि नारे लगाए.प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद युवाओं ने सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप से मिलकर डिग्री कॉलेज की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा.
मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि बीते दो दशक से सूर्यगढ़ा के लोग डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को लगातार अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विडंबना है कि बेगूसराय जिले के तीन पंचायत वाले शाम्हो प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी गयी है, जबकि 24 पंचायत व एक नगर परिषद वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड में अब तक एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. इसका असर यह है कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है. आर्थिक तंगी के कारण कई मेधावी छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाते हैं.आंदोलन में चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता विमल कुमार वर्मा, प्रेम सागर, मुकेश कुमार मोदी, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, संतोष कुमार, रौशन कुमार झा उर्फ सुग्गा झा, आलोक शर्मा, अमन कुमार, विपिन कुमार गुप्ता, राजू पंडित सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
