शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप की पूजा-अर्चना
शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप की पूजा-अर्चना
लखीसराय. शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी. बता दें कि इस बार नवरात्रा में चौथी पूजा दो दिन होने की वजह से इस बार नवरात्रा में छठे दिन पांचवी पूजा के तहत स्कंदमाता की पूजा अर्चना को लेकर साधकों ने अपने-अपने विद्वान पंडित के साथ मंत्रोच्चारण से किया एवं विधि पूर्वक फल फूल चढ़कर मां की पूजा अर्चना की गयी. मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता को विद्या वाहिनी दुर्गा भी कहा जाता है. इनकी पूजा अर्चना से सुख समृद्धि एवं संतान संबंधित समस्या दूर होती है. धर्म कर्म विज्ञान कृषि उद्योग सहित पांच आवरणों में समाहित विद्या वाहिनी दुर्गा भगवान शंकर की अर्धांगिनी भी है. शहर एवं गांव के मंदिरों में मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गयी. इसके साथ ही आरती संपन्न कर लोगों के बीच मां का प्रसाद का वितरण किया गया. शाम को मंदिरों में महिलाओं के द्वारा महाआरती के समापन के बाद घी का दिया भी जलाया गया. स्कंदमाता की आराधना से मंगलकारी कथा भी प्राप्त होता है. शहर बड़ी दुर्गा मंदिर व छोटी दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना विद्वान पंडित के मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया गया. —- नारी सशक्तिकरण का महापर्व है नवरात्र: पीयूष झा बड़हिया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में शनिवार को शारदीय नवरात्र के तहत दुर्गा पूजा की छुट्टी से पूर्व बाल संसद के तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण के तहत कन्या कुमारी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल संसद के प्रधानमंत्री शबनम कुमारी एवं प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित कन्या कुमारी पूजन कार्यक्रम में कुल 51 बालिकाओं को अलंकृत कर, चुनरी ओढ़ाकर तथा उन्हें मिठाई व फल खिलाने के बाद सभी शिक्षिकाओं ने दक्षिणा देकर छात्राओं को विदा किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने दुर्गा चालीसा एवं गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ किया. कन्या पूजन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि नवरात्रि का महापर्व नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है. वर्तमान में बिहार सरकार एवं भारत सरकार बालिका उत्थान के लिए पूरी तरह से तत्पर है. बिहार सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए बालिका के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिकाओं को लाभान्वित किया जाता है. नवरात्रि के अवसर पर कन्या कुमारी पूजन का उद्देश्य है कि हम हमेशा बेटियों को सम्मान दें तथा उसकी रक्षा के लिए तत्पर रहें. इस अवसर पर शिक्षिका शशि कुमारी, अनिमा कुमारी झा, मुन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा राज आदि उपस्थित थे. विद्यालय परिवार की इस अनूठी पहल से छात्रों एवं ग्रामीणों में काफी हर्ष है. —– नगर में दो दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का होगा आयोजन बड़हिया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आगामी एक और दो अक्तूबर को नगर स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में दो दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम सात बजे से रात्रि 11 बजे तक आयोजित होगा. सेवा केंद्र प्रभारी बीके रोशनी बहन ने बताया कि इस आध्यात्मिक आयोजन में श्रद्धालुजन मां दुर्गा, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी के चैतन्य स्वरूप का दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से समृद्ध करना है. आयोजन स्थल पर विशेष व्यवस्था की गयी है. ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से इस झांकी का आनंद ले सकें. —– बड़ी दुर्गा मंदिर सूर्यगढ़ा में डांडिया महोत्सव सह लोक नृत्य सूर्यगढ़ा. बड़ी दुर्गा मंदिर में नवरात्र के मौके पर मंदिर कमेटी द्वारा डांडिया उत्सव सह लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम प्रभाकर कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंदिर कमेटी द्वारा अतिथियों को चुनरी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक लोक नृत्य एवं डांडिया नृत्य दर्शकों ने काफी पसंद किया. लगभग चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति संगीत पर कलाकारों का भावपूर्ण नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
