कांग्रेस व महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग फूंका सीएम का पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में शहीद द्वार के समीप शनिवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 22, 2025 6:55 PM

मुख्यमंत्री के इस्तीफे व बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

लखीसराय. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में शहीद द्वार के समीप शनिवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनीश ने कहा मुख्यमंत्री को अब आराम करने की जरूरत है. क्योंकि वह उम्र के जिस पड़ाव पर हैं उन्हें कोई काम करने की जरूरत नहीं है, लेकिन वो अक्सर किसी न किसी सभा में वह कुछ न कुछ हरकत उनसे हो ही जाता है. पिछले 20 मार्च को भी राष्ट्रीयगान के समय जो हरकत किया उससे बिहार की छवि पर गहरा असर पड़ा है. यह सोचने वाली बात है कि जिस राज्य का मुखिया ही इस तरह हरकत करता हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि इस तरह का राष्ट्रीय गान देश के सम्मान में गाया जाता है लेकिन उसके अपमान करने वाले लोगों को गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए राज्यपाल को चाहिए कि बिहार के अंदर अविलंब राष्ट्रपति शासन लगायें.

वहीं दूसरी ओर दोपहर दो बजे राजद के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका व प्रदर्शन किया. इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता ‘राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान व मुख्यमंत्री इस्तीफा दें’ के नारे लगाये. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन बलात्कार, यहां तक की पदाधिकारियों की हत्या हो जा रही है. ऐसी परिस्थिति में हमारे राज्य की स्थिति कैसे बेहतर हो सकती है. मौके पर पूर्व विधायक फुलेना सिंह, राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू, राजद नेता राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है