क्रिकेट मैच में जीत मिलने से फाइनल में पहुंचा बाहाचौकी

अमरपुर खेल मैदान में रविवार को एसीएस कप सीजन- वन का दूसरा सेमीफाइनल मैच सुंदरपुर और बहाचौकी के बीच खेला गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 11, 2026 6:20 PM

मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा खावा से बाहाचौकी का फाइनल मुकाबला

मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में रविवार को एसीएस कप सीजन- वन का दूसरा सेमीफाइनल मैच सुंदरपुर और बहाचौकी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बाहचौकी की टीम 12 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाया. जिसमें सबसे अधिक कुंदन 43 रन, मोहित 18 रन, बादल 14, सुभाष 14 रन का योगदान रहा. एक समय बाहचौकी की टीम 6 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 39 रन ही बना पायी थी, वहां से कुंदन ने बादल के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट से उबारा व अपनी टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. बोलिंग में सुंदरपुर की तरफ से अमित ने 4 विकेट, सुभाष 3 विकेट, नीतीश एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए सुंदरपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के खेल में 6 ओवर की समाप्ति पर 24 रन पर ही अपने 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी ,तब कुछ बॉल में खराबी आ जाने के कारण सुंदरपुर की टीम मैदान से बाहर चली गयी. कमेटी द्वारा बहुत समझाने के बाद भी सुंदरपुर की टीम मैदान में वापस खेलने नहीं आयी, जिस कारण से कमेटी ने बाहचौकी की टीम को जीत घोषित कर दिया और बाहचौकी की टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी. जिसका फाइनल में सामना खावा की टीम के साथ 14 जनवरी को होगा. आयोजक चिन्मय रंजन ने बताया कि बहुत समझाने का प्रयाय किया गया की खेल फिर से शुरू की जा सके लेकिन मैच दोबारा नहीं हो पाया. अंपायरिंग में मनीष और रजनीश थे, जबकि स्कोरिंग आजाद ,कमेंट्री मोनू,चंदू के सहयोग में संतोष ,सावन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है