कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधि 14 तक स्थगित

जिले में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 14 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 11, 2026 9:42 PM

लखीसराय. जिले में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 14 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी है. इसको लेकर जिला दंडाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने आदेश जारी किया है. इसके अनुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है. आदेश में कहा कि न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के कारण छोटे बच्चों के बीमार पड़ने व उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुएय यि निर्णय लिया गया है. हालांकि, कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेंगी. सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे. बता दें कि इससे पूर्व 11 जनवरी तक के लिए यह आदेश लागू था, जिसे बढ़ाकर 14 जनवरी तक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है