रोमांचक मुकाबले में रामपुर ने आरके लाइब्रेरी झाखर को हराकर जीता फाइनल मैच
जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित सीजन वन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरके लाइब्रेरी झाखर और रामपुर टीम के बीच खेला गया
बड़हिया. जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित सीजन वन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरके लाइब्रेरी झाखर और रामपुर टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच को देखने के लिए मैदान पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और रोमांच से भर गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को अंत तक बांधे रखा. टॉस जीतकर आरके लाइब्रेरी झाखर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में झाखर की टीम ने 9 विकेट खोकर 136 रन बनायी. टीम की ओर से अनिल कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदों में 44 रन जड़े, जिसमें कई आकर्षक चौके-छक्के शामिल रहे. वहीं राहुल कुमार ने संयमित पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 29 रन का योगदान दिया. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज रामपुर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने अधिक देर टिक नहीं सके. रामपुर टीम की ओर से गेंदबाजी में राजीव कुमार ने कहर बरपाया. उन्होंने शानदार लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और झाकर की रन गति पर ब्रेक लगाया. वहीं अंकित कुमार ने भी प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये, जिससे झाखर की टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गयी. 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर टीम ने भी शुरुआत में संभलकर खेल दिखाया. टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. रामपुर की ओर से गोपाल कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 46 रन बनाये और टीम की जीत की नींव रखी. उनके अलावा अभय ने 26 गेंदों में 28 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिसने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. झाखर की ओर से गेंदबाजी में चिंटू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अंकित जॉनसन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, इसके बावजूद रामपुर के बल्लेबाजों ने धैर्य और सूझबूझ के साथ खेलते हुए जीत सुनिश्चित की.
विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रामपुर के राजीव कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया. समारोह में विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. विजेता रामपुर टीम को 31 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता आरके लाइब्रेरी झाखर टीम को 15 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी. इसके अलावा अलग-अलग श्रेणियों में दिये गये ट्रॉफी का वितरण विकास कुमार, अभिषेक कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया. अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं. आयोजन को सफल बनाने में जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. स्थानीय लोगों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
