भाजपा देश के ऐतिहासिक मूल्यों को खत्म करने की रच रही साजिश

पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में रविवार को उपवास कार्यक्रम रखा गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 11, 2026 6:37 PM

मरेगा को लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपवास पर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

लखीसराय. पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में रविवार को उपवास कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान आगामी कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं सहित जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार के साथ आर्थिक अन्याय कर रही है. मनरेगा योजना में केंद्र सरकार का 100 प्रतिशत खर्च होता था, अब राज्य सरकार को 40 प्रतिशत देनी होगी. उन्होंने कहा कि जब से मोदी की सरकार आयी है, इस योजना का केंद्र पर बिहार का 27 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जो बिहार के अन्य योजनाओं पर भी प्रभाव पड़ेगा और बिहार के अंदर मजदूरों की हालात और खराब होगी. हालिया दिनों में केंद्र की सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम हटा दिया है, जो दर्शाता है कि देश की ऐतिहासिक मूल्यों को खत्म करने की साजिश रच रही है. भाजपा की सरकार कोई नयी संस्था का निर्माण नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस कल की संस्थाओं का नाम बदलकर नये इतिहास अपने नाम करना चाहती है. अब ऐतिहासिक मूल्य की हिफाजत करने के लिए कांग्रेस सरकार के आमने-सामने संघर्ष के लिए खड़ी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को बचाने के लिए आगामी कई तरह के कार्यक्रम को निर्धारित की है, जो सदन से लेकर हर जिले हर प्रखंड हर वार्ड तक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बात को रखेगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश से आये जिले के पर्यवेक्षक सुनील कुमार सिंह, जयकिशोर यादव, संजीव कुमार सिंह, पंकज वर्मा, महेश प्रसाद सिंह, धीरज यादव, ज्ञान गौरव, अभय सिंह, विनय कृष्णा मेहता, श्रीकांत ठाकुर, दीपक ठाकुर, प्रेम कुमार, ज्ञान गौरव, निरंजन, चुनचुन सिंह, महेंद्र यादव, जलेश्वर यादव, रामविलास सिंह एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है