साकेत धाम ठाकुरबाड़ी में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित

नगर परिषद क्षेत्र के साकेत धाम ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को श्री सत्य साई सेवा संगठन शाखा सूर्यगढ़ा के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 11, 2026 7:05 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के साकेत धाम ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को श्री सत्य साई सेवा संगठन शाखा सूर्यगढ़ा के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए कुल 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान संगठन के सदस्यों ने मानव सेवा को ही ईश्वर सेवा बताते हुए समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. वक्ताओं ने कहा कि श्री सत्य साई बाबा के सेवा, प्रेम और समर्पण के संदेश से प्रेरित होकर संगठन समय-समय पर ऐसे जनकल्याणकारी कार्य करता रहता है. मौके पर संगठन के सक्रिय सदस्य विद्यालय प्रधान जटाशंकर शर्मा, राम नरेश चौधरी, डीवाईसी वरुण कुमार, शिक्षक सुजीत कुमार, मदन वर्मा, मुकेश कुमार उर्फ टिंकू, मधु कुमारी, निर्मला देवी, तारा देवी, गिरिजा देवी, मनोरमा देवी, नीलम देवी, सालिना देवी, मिथिलेश देवी, माधुरी देवी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है