11वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम लखनऊ रवाना

11वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेने के लिए बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 11, 2026 6:10 PM

सूर्यगढ़ा. 11वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेने के लिए बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गयी. इसका नेतृत्व हरिमोहन सिंह कर रहे थे. प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृत पाठशाला ऑडिटोरियम, उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव सह आर्ट, कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह तथा लखीसराय जिला बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य भारतीय कला-संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स (भारत सरकार) से मान्यता प्राप्त है. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. बिहार टीम में शिवानी कुमारी, पीहू कुमारी, शालू कुमारी, दीपिका कुमारी, मोना कुमारी, सोनम कुमारी, ज्योति कुमारी तथा धीरज कुमार (लखीसराय) शामिल हैं. टीम को विभिन्न खेल संगठनों एवं समाजसेवियों ने शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है