युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा पुलिस ने क्षेत्र के कौशल किशोर सिंह के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया है
अभियुक्त पर युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
सूर्यगढ़ासूर्यगढ़ा पुलिस ने क्षेत्र के कौशल किशोर सिंह के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. अभियुक्त पर एक युवती को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप है. युवती ने विषपान कर लिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.क्या है प्राथमिकी
शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में कहा कि अभियुक्त आठ जनवरी 2026 को उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म के प्रयास में था. युवती स्थिति को भांफकर भागने में सफल रही. अभियुक्त ने उसकी मां के साथ भी छेड़खानी का प्रयास किया. जिसे लेकर नौ जनवरी को सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अब शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त प्राथमिकी के बाद नौ जनवरी को ही अभियुक्त अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर हथियार से लैस होकर घर में अकेली युवती को डराया धमकाया. इससे युवती ने विषपान कर लिया और इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मामले के बाद शिकायतकर्ता ने पुनः सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें रोहित कुमार के साथ उसकी पत्नी मौसम कुमारी, अनिल सिंह के पुत्र सुदामा कुमार व रोबिन कुमार को नामजद किया गया है.आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पहले दिन छेड़खानी का मामला दर्ज और उसके अगले ही दिन युवती के आत्महत्या कर लेने के सनसनीखेज मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अभियुक्त पक्ष का कहना है कि पूर्व के विवाद की वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है. घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है. किन परिस्थितियों में युवती विषपान के लिए विवश हो गयी, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
