पति की हत्या की साजिश में पत्नी और साला गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
पति की हत्या की साजिश में पत्नी और साला गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
चानन. धर्मपुर घाट पर एक युवक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में चानन थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए घायल की पत्नी व साले को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया. घटना 21 सितंबर की रात करीब नौ बजे की है, जब धर्मपुर घाट पर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. घायल व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश कुमार उर्फ मुन्ना (पिता स्वर्गीय आनंदी प्रसाद) के रूप में हुई है, जो झाझा टाउन हॉल स्थित रिटायर्ड कॉलोनी, जिला जमुई का निवासी है. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चानन थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हमला एक गहरी साजिश का हिस्सा था, जिसमें खुद घायल की पत्नी पूजा कुमारी और उसका भाई नीतीश कुमार शामिल थे. पुलिस के अनुसार, पूजा कुमारी ने अपने पूर्व प्रेमी से शादी करने और मायके में ही बसने की नीयत से भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. साजिश के तहत दोनों ने एक शूटर की मदद से ओमप्रकाश पर गोली चलवायी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए चानन थाना में घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने पूजा कुमारी व नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि यह घटना पारिवारिक विश्वास को तोड़ने वाली एक बेहद गंभीर साजिश है, जिसे पुलिस ने समय रहते बेनकाब कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
