दुष्कर्म के प्रयास करने वाले दो युवक गिरफ्तार

तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव एक दलित नाबालिग लड़की के साथ किऊल नदी में दो युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 29, 2025 7:36 PM

पीड़िता के दादा ने कराया प्राथमिकी दर्ज रामगढ़. चौक. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव एक दलित नाबालिग लड़की के साथ किऊल नदी में दो युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण नदी की तरफ दौड़े तो दोनों युवक फरार हो गये. इस संबंध में पीड़िता के दादा ने तेतरहाट थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया कि 28 अप्रैल को शाम सात बजे जब उनकी पोती शौच के लिए किऊल नदी गयी तो नोनगढ़ निवासी मो दरोगी मियां के पुत्र मो फैयाज एवं मो रौशन के पुत्र मो मुनाजीर ने उसके कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया. जब वह चिल्लाने लगी तो गांव के कुछ लोग नदी की ओर दौड़े, तब वह दोनों भाग निकले. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि आरोपी मो फैयाज एवं मो मुनाजीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अगली कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है