बिना चालान के बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक व मालिक गिरफ्तार

बिना चालान के बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

By Prabhat Khabar | May 2, 2024 11:39 PM

लखीसराय कवैया थाना की पुलिस ने बाइपास से अवैध लदा बालू ट्रैक्टर के साथ मालिक व चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर मालिक के पास से 21 हजार तीन सौ रुपये भी बरामद किया है. इस संबंध में एसआइ पूजा यादव के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का एक ट्रैक्टर बिना चालान के ही बालू ले जा रहा है. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देते हुए पुलिस बल के साथ जेल के पीछे बाइपास के समीप जब वह पहुंची तो लाल रंग का बालू लदा एक ट्रैक्टर आ रहा था. जिसे रोका गया तो रोकने के बाद बाद ड्राइवर ने अपना नाम खैरी निवासी महल यादव के पुत्र रंजीत कुमार व ट्रैक्टर मालिक ने अपना नाम उसी गांव के छबीला यादव के पुत्र नीतीश कुमार बताया. नीतीश के पास से 21 हजार तीन सौ रुपये बरामद किया गया है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बालू ओवरलोड चार ट्रैक्टर जब्त

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने चार बालू ओवरलोड कर ट्रैक्टर को जब्त किया. इसके उपरांत जिला खनन निरीक्षक सुनील कुमार को इसकी जानकारी दी गयी एवं उनकी उपस्थिति में चारों ओवरलोड ट्रैक्टर का धर्मकांटा पर वजन कराया गया. जिसमें ओवरलोड बालू का सत्यापन हुआ. इसकी जानकारी देते जिला खनन निरीक्षक ने बताया कि ओवरलोड बालू का वजन सत्यापित हो चुका है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस ने अवैध बालू लोड हाइवा को किया जब्त

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना की पुलिस ने रामपुर से सूरजीचक जाने वाली सड़क में एक अवैध बालू लोड बीआर 10जीबी /7365 नंबर की हाइवा को जब्त किया है. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि हाइवा पर अवैध वाले लोड है. पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version