30 लीटर शराब के साथ महिला सहित तीन तस्कर व 11 शराबी गिरफ्तार

30 लीटर शराब के साथ महिला सहित तीन तस्कर व 11 शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 8, 2025 6:30 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान बुधवार को महिला सहित तीन तस्कर को 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. 11 शराबी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर वार्ड चार निवासी मुनेश्वर चौधरी को आठ लीटर व चंद्रशेखर चौधरी को 1.250 लीटर, किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से चमेली देवी को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. दूसरी ओर किऊल खगौर निवासी सीताराम बिंद के पुत्र गौरव कुमार, रामप्यारे यादव के पुत्र मनोज यादव, बटिया काली पार्क ज्वाला रजक के पुत्र शिवशंकर रजक, टिक्कन यादव के पुत्र रामशक्ति, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दोकर मोड़ के पास से गेनो यादव के पुत्र अनिल यादव, मानुचक बिंद टोली सूर्यगढ़ा निवासी केशो महतो के पुत्र सोनेलाल महतो, इंगलिश वार्ड नौ निवासी गणेश साव के पुत्र अनिल गुप्ता, कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 पटेल नगर निवासी काशी महतो के पुत्र सूर्यदेव महतो, वार्ड नंबर 19 निवासी जगदीश मांझी के पुत्र सुखरू मांझी, वार्ड नंबर 27 निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र नवल यादव, वार्ड नंबर 22 किऊल बस्ती निवासी कालीचरण तांती के पुत्र शंकर तांती को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है