मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार
मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार
बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के खुटहा डीह गांव में मंगलवार को हुई मारपीट की घटना के मामले में बड़हिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में खुटहा गांव निवासी रामस्वार्थ सिंह एवं श्रवण कुमार के साथ रामपुर निवासी विकास कुमार शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में कराया गया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के क्रम में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में अन्य संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
