पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में चोरी

प्रखंड परिसर स्थित पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के चेंबर मंगलवार की रात चोर दरवाजा का कुंडी उखाड़कर अंदर प्रवेश कर गया एवं चेंबर में लगे हजारों की संपति की चोरी कर ली.

By ABHAY KUMAR | March 19, 2025 11:47 PM

हजारों रुपये की संपति लेकर चोर हुआ फरार

लखीसराय. प्रखंड परिसर स्थित पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के चेंबर मंगलवार की रात चोर दरवाजा का कुंडी उखाड़कर अंदर प्रवेश कर गया एवं चेंबर में लगे हजारों की संपति की चोरी कर ली. घटना को लेकर कार्यपालक अभियंता शंभू कुमार के द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को सुनसान पड़े पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के चेंबर का कुंडी उखाड़ कर अंदर प्रवेश कर गया. जिसके बाद सीसीटीवी का 48 इंच का एलईडी टीवी, एक प्रिंटर के साथ-साथ सीसीटीवी डीबी, हार्ड डिस्क समेत चोरी कर लिया है. टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले को छानबीन शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है