चानन के रेवटा विद्यालय से चोरी, पुलिस ने जमुई में धर दबोचा चोरों को

चानन के रेवटा विद्यालय से चोरी, पुलिस ने जमुई में धर दबोचा चोरों को

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 6, 2025 6:39 PM

मलयपुर थाना पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए चोर, बरामद हुआ चोरी का सामान

एक आरोपित न्यायिक हिरासत में, दो नाबालिग किशोर न्याय परिषद को भेजे जाएंगे

चानन. उच्च विद्यालय रेवटा में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने प्रोजेक्टर सहित कई सामानों की चोरी कर ली थी. चोरी की वारदात के बाद रविवार की शाम चोर सामान को बेचने के लिए जमुई ले जा रहे थे. इसी दौरान मलयपुर थाना पुलिस ने देवाचक के पास वाहन जांच शुरू की, जिसे देखकर चोर भागने लगे. पुलिस को शंका हुई व खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया. जब पूछताछ हुई तो चोरी किए गए विद्यालय के सामान की पूरी जानकारी सामने आई.

पुलिस ने पकड़े गए चोरों को सामान सहित चानन थाना के नये थानाध्यक्ष रश्मिरथी को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में गोपालपुर गांव निवासी योगेश्वर पासवान का 24 वर्षीय पुत्र शत्रुध्न कुमार और दो नाबालिग शामिल हैं. सभी को सोमवार को चानन थाना लाया गया. शत्रुध्न कुमार को लखीसराय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

बताते चलें कि पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि इससे पहले भी उन्होंने इसी विद्यालय से कुछ सामान चोरी किया था. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जमुई जिला के कुनूर गांव से वह सामान भी बरामद कर लिया. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है और विद्यालय प्रशासन ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है