सड़क पर ही गिरता है गांव के घरों का पानी, कीचड़मय रहती है सड़क

ऑटो से सफर करने वाले लोगों पर भी कीचड़ के छींटे पड़ने पर कपड़े खराब हो जाते हैं.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 6, 2026 7:02 PM

कीचड़युक्त सड़क रहने से लोगों को आवागमन में होती है परेशानी चानन. प्रखंड मलिया गांव में घर का पानी का निकासी सही से नहीं रहने के कारण घर का पानी बिच सड़क पर ही गिराया जा रहा है. जिससे वहां तथा उस ग्रामीण सड़क से गुजरने वाले कई गांवों के लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. खासकर स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी कभी तो बच्चे गुजरते समय कीचड़ में गिर जाते है. जब भी छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने के लिए जाते है तो उनके माता पिता को केंद्र तक जाना पड़ता है. इसी मार्ग से मानपुर, महेशपुर, बतसपुर बलहपुर सहित अन्य गांवों के सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है. कभी कभी तो टोटो, ऑटो से सफर करने वाले लोगों पर भी कीचड़ के छींटे पड़ने पर कपड़े खराब हो जाते हैं. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण दास ने बताया कि समिति के पास राशि का अभाव है. जिससे उनके द्वारा नाली निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है. इसे बनाने के लिए अधिक राशि की जरूरत है. इस नाली को बना कर किऊल नदी में गिराने से गांव की परेशानी समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है